दिल्ली

delhi

इंग्लिश काउंटी लंकाशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

By

Published : Mar 22, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 8:20 PM IST

इंग्लिश काउंटी लंकाशायर ने सोमवार को 2021 रॉयल लंदन कप के लिए भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम की घोषणा की. श्रेयस अय्यर जुलाई में लंकाशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

मैनचेस्टर: बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 15 जुलाई को 50 ओवर के टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे और महीने भर के ग्रुप स्टेज की अवधि के लिए रेड रोज के साथ रहेंगे. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके आक्रमक बल्लेबाजी शैली के लिए जाना जाता है. उन्होंने भारत के लिए 21 वनडे और 29 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं.

देखिए वीडियो

लंकाशायर में शामिल होने को लेकर श्रेयस ने कहा, ''लंकाशायर इंग्लिश क्रिकेट में एक बड़ा नाम है जिसका भारतीय क्रिकेट के साथ लंबे समय से संबंध है. मैं लंकाशायर में फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान लोगों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ओल्ड ट्रैफर्ड एक विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है और मैं अपने साथियों और क्लब के समर्थकों से मिलने का इंतजार कर रहा हूं.''

ये भी पढ़ें- जिन खिलाड़ियों की टीम में जगह अनिश्चित है, उनके पास अच्छा मौका : मोर्गन

26 वर्षीय श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन में 123 की स्ट्राइक रेट के साथ 519 रन बनाए और टूर्नामेंट के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे और वो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं.

अय्यर ने अपने करियर में 6000 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने नौ शतक भी लगाए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details