दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1 अगस्त से होगी इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत - इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप

ECB ने एक बयान में कहा, महिला घरेलू सीजन 2020 को आयोजित करने को लेकर ECB प्रतिबद्ध है लेकिन ये नए महिला एलीट घरेलू ढांचे से अलग हो सकता है.

County championship
County championship

By

Published : Jun 30, 2020, 6:46 AM IST

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पेशेवर पुरुष काउंटी क्रिकेट सीजन को 1अगस्त से शुरू करने का फैसला किया है. ECB ने कहा है कि जिस प्रारूप में काउंटी सीजन के बाकी बचे मैच खेले जाने हैं उन पर फैसला जुलाई की शुरुआत में लिया जाएगा. बता दें कि ये फैसला 18 प्रथम श्रेणी काउंटी की सहमति के बाद ही लिया जाएगा और इसके बाद नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

महिला घरेलू सीजन 2020 को आयोजित करने को लेकर ECB प्रतिबद्ध है लेकिन ये नए महिला एलीट घरेलू ढांचे से अलग हो सकता है.

महिला एलीट घरेलू टूर्नामेंट पुरुष काउंटी सेटअप के बराबर है और इसे 8 क्षेत्रों से मिलकर बनाया गया है. महामारी के दौरान नई प्रतियोगिता के लिए नया ढांचा बनाना बहुत मुश्किल होगा.

काउंटी चैंपियनशिप के विजेता

महिलाओं और पुरुषों के घरेलू सीजन को लेकर प्लानिंग सरकार और स्वास्थ विशेषज्ञों की सलाह पर निर्भर रहेगी क्योंकि बोर्ड के लिए खिलाड़ियों, स्टाफ, अधिकारियों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है.

ECB बोर्ड ने साथ ही पुरुष प्रथम श्रेणी काउंटी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को शुरू करने के लिए एक जुलाई की तारीख तय की है.

ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, "ये हमारे खेल के लिए अहम कदम है कि हम हमारे पुरुषों के घरेलू सीजन को 1 अगस्त से शुरू करने को तैयार हैं. इस कदम का काउंटी क्रिकेट से जुड़ा हर शख्स स्वागत करेगा."

उन्होंने कहा, "इसके लिए 18 प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन और ECB के बीच चर्चा की गई है. ये बात बताना जरूरी है कि सभी चर्चा में हमारे खिलाड़ियों, स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा प्राथमिकता रही है. सरकार के निमयों के हिसाब से हम अपनी रणनीति और तैयारियां शुरू करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details