दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अफगानी गेंदबाजों की ली क्लास, दिया 398 का लक्ष्य

जारी आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान इयोन मॉर्गन के शानदार 148 रनों के दम पर विरोधी टीम के सामने 398 रनों का लक्ष्य दिया है.

इंग्लैंड

By

Published : Jun 18, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 7:33 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मॉर्गन के 148 रन, जोए रूट के 88 रन और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. ये इस विश्व कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में इस तरह की तूफानी बल्लेबाज की कि दुनिया के कंजूस गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन लुटाए और विश्व कप में सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिनर बन गए. अफगानिस्तान के लिए मुजीब ही कुछ किफायती गेंदबाजी कर सके. उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन खर्च किए. हालांकि उनके हिस्से विकेट नहीं आया.

राशिद खान

इंग्लैंड ने हालांकि शुरुआत बेहद धीमी की थी. चोटिल जेसन रॉय के स्थान पर टीम में आए विंस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में 44 के कुल स्कोर पर दौलत जादरान का शिकार बने, लेकिन विंसे के जाने के बाद रूट और बेयरस्टो ने रन गति बढ़ाई.

रूट और बेयरस्टो ने लगभग 20 ओवरों मैदान पर बिताए और 120 रन बनाए. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने बेयरस्टो को 10 रनों से शतक से महरूम रख दिया. उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे. वो 164 के कुल स्कोर पर आउट हुए.

यहां से कप्तान मॉर्गन ने कदम रखा और अफगानिस्तानी गेंदबाजों खासकर राशिद को निशाना बनाया. मॉर्गन ने सिर्फ 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो विश्व कप के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक है.

इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मॉर्गन

मॉर्गन ने अपने पचास रन 36 गेंदों पर पूरे किए और बाद के 50 रन बनाने के लिए 21 गेंदें ली. मॉर्गन ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की.

रूट हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वो 353 के कुल स्कोर पर गुलबदीन की गेंद पर रहमत शाह के हाथों लपके गए. रूट के जाने के छह रन बाद गुलबदीन और रहमत की जोड़ी ने मॉर्गन को भी पवेलियन भेज दिया.

मॉर्गन का ये सर्वोच्च स्कोर भी है. उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौके और 17 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली. इसी के साथ मॉर्गन एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

मॉर्गन के जाने के बाद मोइन अली (नाबाद 31 रन, चार छक्के, एक चौका) ने इंग्लैंड को इस विश्व कप के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

अफगानिस्तानी गेंदबाजों में गुलबदीन के अलावा दौलत जादरान ने भी तीन विकेट लिए.

Last Updated : Jun 18, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details