कराची :इंग्लैंड के टॉम बैंटन उन दो विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और इस क्रिकेटर ने पुष्टि की कि उन्हें पृथकवास में रखा गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया निदेशक समी बर्ने ने मंगलवार को घोषणा की थी कि दो विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के एक सदस्य को कोविड वायरस पॉजिटिव पाया गया था. सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवद अहमद भी पॉजिटिव आए थे.