दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बल्लेबाज ओली पोप कंधे की चोट की वजह से 4 महीने के लिए टीम से हुए बाहर - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप चोटिल होने की वजह से क्रिकेट के मैदान से 4 महीने तक दूर रहेंगे. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में उनका कंधा चोटिल हो गया था.

England's Ollie Pope
England's Ollie Pope

By

Published : Aug 29, 2020, 12:26 PM IST

साउथैम्पटन : इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्षेत्ररक्षण के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे थे. सीरीज के बाद हुए पोप के कंधे के स्कैन के बाद उनकी रिपोर्ट में कंधे के डिसलोकेट होने की खबर आई. जिसके कारण वो चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

पोप पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण करने के दौरान चोटिल हो गये थे. सर्रे के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के इसी कंधे का पिछले साल आपरेशन हुआ था और उन्हें तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था. पोप ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौका रोकने के लिए डाइव लगायी थी और इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

उनकी जगह जेम्स ब्रासी ने क्षेत्ररक्षण किया था. एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था, ''उनके कंधे पर फिर से चोट लगी है जिसका स्कैन किया जाएगा और उसी के बाद हम चोट का सही आकलन कर पाएंगे.'' पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन रन बनाए थे.

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप

इससे पहले पाकिस्तान ने कोविड-19 के बीच इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने का फैसला किया. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहला मैच अपने नाम किया था, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details