साउथैम्पटन : इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्षेत्ररक्षण के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे थे. सीरीज के बाद हुए पोप के कंधे के स्कैन के बाद उनकी रिपोर्ट में कंधे के डिसलोकेट होने की खबर आई. जिसके कारण वो चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
पोप पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण करने के दौरान चोटिल हो गये थे. सर्रे के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के इसी कंधे का पिछले साल आपरेशन हुआ था और उन्हें तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था. पोप ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौका रोकने के लिए डाइव लगायी थी और इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.