अहमदाबाद: 27 साल के लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम में वापसी की है. उन्होंने बिग बैश में उप विजेता पर्थ स्कोरचर्स की ओर से 14 मैचों में 426 रन बनाए.
जून 2017 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले लिविंगस्टोन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ''2017 की तुलना में मैं काफी बदला हुआ खिलाड़ी और काफी बदला हुआ व्यक्ति हूं. दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलकर आप जो अनुभव हासिल करते हो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने पर काफी बहुमूल्य होता है.''
उन्होंने कहा, ''अपने करियर में पहली बार मैं महसूस कर रहा हूं कि मैं इस माहौल का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं. मैं पहले काफी अपरिपक्व था. मैं फिर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं.'' भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज शुक्रवार से खेली जाएगी. हाल में हुई इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में लिविंगस्टोन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. आईपीएल 2019 में चार मैच खेलने वाले लिविंगस्टोन को इस बार अधिक मुकाबले खेलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ''मैंने आईपीएल में समय बिताया, दो बार बिग बैश लीग के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में खेला. दुनिया भर में अलग अलग खिलाड़ियों के साथ खेला, वे कैसे खेलते हैं ये जानना अच्छा अनुभव रहा. फ्रेंचाइजी क्रिकेट सीखने के लिए शानदार चीज है.''