लंदन: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने गुरुवार को कहा है कि वो इस सीजन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेंगे.
ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड के लिए 76 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.79 की औसत से 5,825 रन बनाए हैं. वो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 2000 से 2006 तक खेले.
इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक वहीं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काउंटी टीम सोमरसेट के लिए 1993 में पदार्पण किया था.
इस बल्लेबाज ने कहा,"मेरे इस बेहतरीन सफर में मुझे जो समर्थन मिला उसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं."
काउंटी टीम के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक उन्होंने कहा,"मैं क्लब और अपने परिवार से काफी दिनों से अपने भविष्य के बारे में बात कर रहा था और मुझे लगा कि ये सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है."