दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-10 प्रारूप ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे सही: इयोन मोर्गन - Eoin Morgan latest news

इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, "टी-10 प्रारूप के साथ बाकी तीनों प्रारूपों की तुलना में एक फायदा यह है कि यह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे सही है. वो इसलिए क्योंकि आप पूरा टूर्नामेंट 10 दिन में खेल सकते हैं."

Eoin Morgan
Eoin Morgan

By

Published : May 6, 2020, 6:51 PM IST

लंदन: इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए टी-10 सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है. क्रिकेट 1900 से ओलंपिक का हिस्सा नहीं है. तब ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हरा के ओलंपिक में क्रिकेट का स्वर्ण पदक जीता था.

1998 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 ओवरों के प्रारूप को शामिल किया गया था, जहां दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हरा स्वर्ण जीता था.

मोर्गन का तर्क है कि छोटा प्रारूप प्रशंसकों को लेकर आएगा और कहा कि टी-10 टूर्नामेंट 10 दिन में खत्म हो जाएगा जिससे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल जैसे खेलों के लिए यह सर्वश्रेष्ठ होगा.

ओलंपिक

मोर्गन ने कहा, "टी-10 प्रारूप के साथ बाकी तीनों प्रारूपों की तुलना में एक फायदा यह है कि यह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे सही है. वो इसलिए क्योंकि आप पूरा टूर्नामेंट 10 दिन में खेल सकते हैं."

उन्होंने कहा, "इतने कम समय में टूर्नामेंट होना खेलों में आने का मौके को ज्यादा बढ़ा देगा. जब आप आठ-दस दिन में क्रिकेट खेलते हैं तो यह काफी आकर्षक होता है और सबसे अच्छी बात, यह काफी रोचक भी होता है."

इयोन मोर्गन

इससे पहले इयोन मोर्गन ने कहा था कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद है.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण एक जुलाई तक क्रिकेट बंद कर दिया है. इससे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरा भी खटाई में पड़ गया है.

उन्होंने कहा, "अगर टी20 विश्व कप निर्धारित समय पर होता है तो हमें उससे पहले ज्यादा तैयारी का समय और मैच नहीं मिलेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details