लंदन: इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्ट पर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का लोगो लगाकर उतरेगी.
ये फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने लिया है जिसे टेस्ट टीम के नियमित कप्तान जोए रूट और पहले टेस्ट में टीम के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने समर्थन दिया है. इससे पहले विंडीज टीम ने भी इस लोगो के साथ उतरने का फैसला किया था जिसमें अब उसे इंग्लैंड टीम से समर्थन मिला है.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने कहा,"ईसीबी पूरी तरह से उस संदेश के साथ है जो ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन देता है. ये एकता और समाजिक बदलाव का संदेश बन गया है. समाज और खेल में नस्लवाद की कोई जगह नहीं हो सकती और हमें इसे रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए."