दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वकप से पहले ही इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी ने उड़ाया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मजाक, खिलाड़ियों को थमाया सैंडपेपर! - विश्वकप

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए कंगारू टीम की नई जर्सी लांच की है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है लेकिन इंग्लैंड के फैंस क्लब बार्मी-आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया की इस नई जर्सी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा दिया.

Barmy Army

By

Published : May 10, 2019, 2:36 PM IST

हैदराबाद : बॉल टैंपरिंग मामले में 1-1 साल का बैन झेलने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम में 13 महीने बाद वापसी की है. टीम में वापसी के बाद उनके लिए माहौल सब कुछ पहले जैसा हो ये कहना मुश्किल है लेकिन क्रिकेट फैंस उनके द्वारा किए गए बॉल टैंपरिंग मामले को भूले नहीं हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट

बार्मी-आर्मी का ट्वीट

इंग्लैंड के फैंस क्लब बार्मी-आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वॉर्नर की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वॉर्नर नई जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं और उसपर 'चीट्स' (बेईमान) लिखा हुआ है. उनके साथ-साथ नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क की फोटो हैं जिसमें वो सैंडपेपर लिए हुए नजर आ रहे हैं.

बार्मी-आर्मी का ट्वीट

25 जून को होगा मैच

बार्मी-आर्मी ने इस ट्वीट से दिखा दिया है कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले भी जब ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड गई है तो बार्मी - आर्मी ने उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

'कोहली में धोनी जैसी मैच पढ़ने की काबिलियत नहीं'

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप में 25 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर भिड़ंत होगी जहां इंग्लैंड की टीम को घरेलू दर्शकों का भरपूर साथ मिलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details