दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संन्यास से पहले ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया में जीतना चाहते है एशेज - स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि मैं तुम्हारी उम्र तक खेल सकता हूं, लेकिन मुझमें अब भी एक प्रेरणा है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलकर एशेज ट्रॉफी जीतना.'

broad with anderson
broad with anderson

By

Published : Apr 24, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:38 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की निगाहें संन्यास लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला खेलने पर लगी हैं.

एंडरसन (37) और ब्रॉड इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं लेकिन दोनों अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर हैं. इसलिए दोनों 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला से यादगार विदाई लेना चाहते हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड

एंडरसन ने जब ब्रॉड से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान संन्यास की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं तुम्हारी उम्र तक खेल सकता हूं, लेकिन मुझमें अब भी एक प्रेरणा है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलकर एशेज ट्रॉफी जीतना.

ब्रॉड उनसे चार साल छोटे हैं. एंडरसन को भी कोई कारण नहीं दिखता कि वह चिर प्रतिद्वंदी आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं होंगे.

50 ओवरों में 500 रन बनें तो हैरानी नहीं होंगी

सटुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को लगता है कि भविष्य में वनडे में टीमें 500 का स्कोर भी बना लेंगी तो इसमें हैरानी नहीं होगी.

स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ जेम्स एंडरसन

ब्रॉड ने एंडरसन से इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, "जब से हमने शुरू किया है, हमारे पास हमेशा से महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन जब से टी-20 आया है मुझे नहीं लगता कि टीम में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी रहते हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. अब ऐसे सात या आठ बल्लेबाज हैं. अगर 50 ओवरों में 500 रन भी बनें तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी."

एंडरसन भी ब्रॉड की बात से सहमत दिखे. उन्होंने कहा, "इस बारे में विश्व कप में भी बात की गई थी कि टीम 500 का स्कोर कर सकती है. यह हास्यास्पद लग सकता है, लेकिन इसकी संभावना से कोई भी इनकार नहीं कर सकता."

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details