हैदराबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। टी20 सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था और अब टीम इंडिया की नजरें टी20 में भी जीत हासिल करने पर टिकी होंगी.
रोहित शर्मा को आगामी कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया है. भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है.
कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य इस सीरीज के जरिए अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा. भारतीय कप्तान इसके लिए इयोन मोर्गन की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक टी20 टीम से बेहतर प्रतिद्वंद्वी की उम्मीद नहीं कर सकते.
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने एलान किया है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से 20 मार्च तक खेले जाने वाले पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केवल 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग किया जाएगा.