दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने लगातार दूसरे मैच में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, मैच में बने 717 रन - जेसन राय

इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरा मुकाबला जीता. इस मैच में इमाम-उल-हक पारियों के आधार पर सबसे तेज 6 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

Jonny Bairstow, jason roy

By

Published : May 15, 2019, 10:39 AM IST

ब्रिस्टल : पाकिस्तान ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम-उल-हक के 151 औक आसिफ अली के 51 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टो के शानदार शतक की मदद से 44.5 ओवर में 359 रन बनाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

देखिए वीडियो

पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही. जेसन राय और बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई. राय ने 55 गेंद में 76 रन बनाए. वहीं बेयरस्टो ने 93 गेंद में 15 चौके और 5 छक्के की मदद से 128 रन बनाए. जो रूट 43 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर रन आउट हुए. मोईन अली 46 रन और कप्तान इयोन मोर्गन 17 रन बनाकर नाबाद रहे. इमाद वसीम, फहीम अशरफ और जुनैद खान ने 1-1 विकेट लिया.

इमाम-उल-हक बनाए 151 रन

इससे पहले इमाम-उल-हक ने विश्वकप से पहले फॉर्म में वापसी करते हुए 151 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

आईसीसी का ट्वीट

फखर जमां के रिकॉर्ड को तोड़ा

बायें हाथ के इस बल्लेबाज का स्कोर किसी पाकिस्तानी का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है. उन्होंने फखर जमां के 138 रन के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने शनिवार को यह पारी खेली थी. सलामी बल्लेबाज इमाम ने 131 गेंदें खेली तथा 16 चौके और एक छक्का लगाया.

विश्व कप में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ICC ने उठाया ये सख्त कदम

उनके अलावा आसिफ अली ने 52 और हारिस सोहेल ने 41 रन का योगदान दिया. कप्तान सरफराज अहमद ने 27 रन की पारी खेली. इस बीच क्रिस वोक्स ने 10 ओवर में 67 रन देकर 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह के लिए मजबूत दावेदारी पेश की. टॉम कुरेन ने 74 रन देकर दो विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details