चेस्टर ली स्ट्रीट : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था. कीवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 45 ओवरों में 186 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. रॉस टेलर ने 28 और केन विलियम्सन ने 27 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट लिए. इंग्लैंड ने आखिरी बार 1992 में विश्वकप सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं इससे पहले विश्वकप में इंग्लैंड ने 1983 में न्यूजीलैंड को हराया था.
305 रन ही बनाने दिए
इंग्लैंड को जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उससे लग रहा था कि स्कोर 350 के आस-पास जाएगा, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में वापसी की और लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बनाने दिए.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े. जिमी नीशम ने रॉय को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे.