दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 सीरीज: इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम ने किया श्रीलंकाई टीम को 3-0 से पस्त - श्रीलंकाई टीम

इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम ने अंतिम मैच में श्रीलंका को 96 रनों से हराकर टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.

इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Mar 28, 2019, 9:55 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैड की महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार को कोलंबो में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में श्रीलंकाई टीम को 96 रनों से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम की एमी जोन्स (57 रन) और डेनिले वायट (51 रन) ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की और एक बड़े स्कोर की नींव रखी. वायट ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि जोन्स ने छह चौके और दो छक्के लगाए.

इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम

सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद, टैमी ब्यूमाउंट (नाबाद 42 रन) और नैटेली स्कीवर (नाबाद 49 रन) ने मेजबान टीम की गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड का टोटल स्कोर 204 रनों तक पहुंचा दिया.

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. मेजबान टीम ने पहला विकेट दो रन पर ही खो दिया. इसके बाद, श्रीलंका टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details