दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज, ईसीबी ने की पुष्टि - वेस्टइंडीज

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने डर्बी में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की.

ECB
ECB

By

Published : Aug 27, 2020, 8:43 AM IST

लंदन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली ये सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने वाली थी.

हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था. वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया. वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच टी20 मैच 21, 23, 26, 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे.

ईसीबी महिला क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेर कॉनर ने कहा, "कई महीनों की बातचीत और लगातार प्रयासों के बाद इस समर इंग्लैंड महिला टीम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. हम वेस्टइंडीज का आभार जताते हैं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्ते से इस दौरे के लिए लगातार हमारे साथ बातचीत की. उम्मीद करती हूं कि इस इवेंट से कई नए फैंस महिला क्रिकेट टीम को मिलेंगे."

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

महिला क्रिकेट के ईसीबी के प्रबंध निदेशक क्लेयर कोनोर ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय खेल में सहयोगियों के साथ कई महीनों के काम और संचार के बाद अब हम इस सीजन में इंग्लैंड की महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पुष्टि करने में सक्षम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details