नई दिल्ली: कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिससे कि खेल को फिर से सुचारू रूप से चलाया जा सकता है.
इनमें स्थानीय अंपायरों को अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने की इजाजत देना भी शामिल है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने इस बदलाव के लिए आईसीसी समिति की तारीफ की है.
पोलक ने कहा,"भारत का कोई व्यक्ति कोलकाता टेस्ट में खड़ा होने में सक्षम हो सकता है या इंग्लैंड का कोई व्यक्ति घरेलू टेस्ट में, कोई इंग्लिश मैन लॉर्डस में या एक ऑस्ट्रेलियाई एमसीजी में खड़ा हो सकता है. हम हमेशा समिति में इसके लिए लड़ते रहे हैं, मुझे लगता है कि ये एक अच्छा बदलाव है. अब डीआरएस है, इसलिए पक्षपातपूर्ण फैसलों की आशंका को कोई अर्थ नहीं है."