लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर तक चले मुकाबले में इतिहास रचा और विश्व विजेता का तमगा हासिल किया.
सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 15 रन ही बना सकी. सुपर ओवर भी टाई हुआ. लेकिन इंग्लैंड ने अपनी पारी में न्यूजीलैंड के मुकाबले 6 बाउंड्री अधिक लगाई थी. इसी आधार पर इंग्लैंड ये मैच जीता और विश्व विजेता बना.
इससे पहले इंग्लैंड को 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा. रॉय 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रॉय के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए. इंग्लैंड की टीम को 17वें ओवर में दूसरा झटका लगा. रन बनाने के लिए जूझ रहे जो रूट 30 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कुछ देर बाद जानी बेयरस्टो ने भी अपना विकेट गंवा दिया. बेयरस्टो ने 55 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. कप्तान मोर्गन 9 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन, ग्रैंडहोम,जिम्मी नीशम और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट झटके हैं.
इससे पहले चौथी बार फाइनल खेल रही इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनने के लिए अब 242 रनों की दरकार थी. विकेट की स्थिति देखकर ये लक्ष्य आसान नहीं हैं क्योंकि पिच वक्त के साथ धीमी हो रही है और गेंद भी रुककर आ रही है.
रिव्यू ने बचाया