दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC Final : इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन, सुपर ओवर भी हुआ टाई - विश्वकपफाइनल

लॉर्डस में खेला जा रहा आईसीसी विश्वकप 2019 का फाइनल मैच सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 15 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने अपनी पारी में न्यूजीलैंड के मुकाबले 6 बाउंड्री अधिक लगाई. जिस वजह से सुपर ओवर टाई होने के बाद भी वो विश्व चैंपियन बनें.

England

By

Published : Jul 14, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 11:53 AM IST

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर तक चले मुकाबले में इतिहास रचा और विश्व विजेता का तमगा हासिल किया.

सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 15 रन ही बना सकी. सुपर ओवर भी टाई हुआ. लेकिन इंग्लैंड ने अपनी पारी में न्यूजीलैंड के मुकाबले 6 बाउंड्री अधिक लगाई थी. इसी आधार पर इंग्लैंड ये मैच जीता और विश्व विजेता बना.

इससे पहले इंग्लैंड को 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा. रॉय 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रॉय के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए. इंग्लैंड की टीम को 17वें ओवर में दूसरा झटका लगा. रन बनाने के लिए जूझ रहे जो रूट 30 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

कुछ देर बाद जानी बेयरस्टो ने भी अपना विकेट गंवा दिया. बेयरस्टो ने 55 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. कप्तान मोर्गन 9 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन, ग्रैंडहोम,जिम्मी नीशम और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट झटके हैं.

इससे पहले चौथी बार फाइनल खेल रही इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनने के लिए अब 242 रनों की दरकार थी. विकेट की स्थिति देखकर ये लक्ष्य आसान नहीं हैं क्योंकि पिच वक्त के साथ धीमी हो रही है और गेंद भी रुककर आ रही है.

रिव्यू ने बचाया

अभी तक सिर्फ टॉस ही न्यूजीलैंड के पक्ष में गया जिसे जीत उसने बल्लेबाजी का फैसला लिया. अर्धशतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस शुरू में ही पवेलियन लौट लिए थे लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया. क्रिस वोक्स ने हालांकि मार्टिन गप्टिल की 19 रनों की पारी का अंत कर न्यूजीलैंड को 29 के कुल स्कोर पर पहला झटका दिया.

गुप्टिल के जाने के बाद आए इनफॉर्म बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन ने विकेट पर पैर जमाने की कोशिश की. निकोलस के साथ वह टीम को सही रास्ते पर ले जा रहे थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इन दोनों को हाथ खोलने के मौके तो नहीं दिए लेकिन फिर ये दोनों 74 रन जोड़ने में सफल रहे.

निकोलस 55 रन बनाकर आउट हुए

लिएम प्लंकेट ने इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने विलियम्सन को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया. लिएम प्लंकेट की ही एक गेंद निकोलस के बल्ले का अंदरूनी किनारा ले स्टम्प में जा लगी और ये बल्लेबाज 77 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौट लिया. रॉस टेलर 15 और जिम्मी नीशम 19 रन बनाकर न्यूजीलैंड को संकट में छोड़ गए.

प्लंकेट और वोक्स ने 3-3 विकेट झटके

अंत में टॉम लाथम ने 56 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वह हालांकि 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. कोलिन डी ग्रांडहोम ने 16, मैट हेनरी ने चार रन बनाए. मिशेल सैंटनर पांच और ट्रेंट बाउल्ट एक रन पर नाबाद रहे.

इंग्लैंड के लिए प्लंकेट और वोक्स ने 3-3 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने एक-एक विकेट चटकाए.

Last Updated : Jul 16, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details