अहमदाबाद: इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (3/23) और मार्क वुड (1/20) की शानदार गेंदबाजी के दम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन पर रोक दिया और आठ विकेट से ये मैच जीत लिया.
मोर्गन ने मैच के बाद कहा, " जोफ्रा की ताकत ये है कि वो काफी तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन निश्चित तौर पर मार्क वुड की सबसे बड़ी ताकत ये है कि वो बहुत ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. ऐसा हमेशा कर पाना मुश्किल होता है लेकिन जब वो इस तरह से गेंदबाजी करते हैं जैसी उसने इस मैच में की तो ये बेहद मनोरंजक होता है."
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्होंने कहा, " विकेट वैसा ही था जैसा हमने सोचा था. हमारी योजना साधारण थी- एक ही लेंथ पर सीधी गेंद कराएं. इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता हूं, खासकर कि गेंदबाजी आक्रमण से."
ये भी पढ़ें- T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल, बुमराह को पीछे छोड़ा
कप्तान ने आगे कहा, " टीम के अंदर अच्छी प्रतिद्वंदिता है और ये रन बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा है. जब जेसन रॉय रन बनाते हैं तो यह अच्छा संकेत है." भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा.