दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट, तीसरा दिन : वेस्टइंडीज ने इंग्लैड पर ली 114 रन की बढ़त, स्टोक्स ने लिए 4 विकेट - रोश्टन चेज

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को 318 रन पर ऑलआउट कर दिया.

साउथैम्पटन टेस्ट
साउथैम्पटन टेस्ट

By

Published : Jul 10, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 11:00 PM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए, जिससे उन्होंने इंग्लैंड पर 114 रन की बढ़त ले ली है. सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने 65 रन और डॉरिच ने 61 रन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़े. इन दोनों के अलावा रोश्टन चेज ने 47 रनों का योगदान दिया.

वहीं, इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट, डोमिनिक बेस ने दो और कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार 4 सफलता हासिल की है.

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया था. ब्रैथवेट ने 20 और होप ने अपनी पारी को तीन से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए वेस्टइंडीज को 100 के पार पहुंचाया और दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.

इसी बीच, होप का धैर्य जवाब दे गया और वह टीम के 102 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए. डोमिनिक बेस ने होप को कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. होप ने 64 गेंदों पर एक चौके के सहारे 16 रनों का योगदान दिया.

होप के आउट होने के बाद ब्रैथवेट भी लंच से कुछ समय पहले ही आउट हो गए. उन्हें कप्तान स्टोक्स ने पगबाधा आउट किया. ब्रैथवेट ने 125 गेंदों पर छह चौके लगाए और अपने करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया. शेन डॉरिच ने भी अर्धशतक लगाया.

Last Updated : Jul 10, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details