लंदन : द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से दक्षिण अफ्रीका पर अपना दबदबा दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट के खोकर 311 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 39.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर दिया.
इंग्लैंड को मजबूत स्कोर खड़ा करने में उसके बल्लेबाजों का संयुक्त प्रदर्शन काम आया. इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए जिनमें बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जोए रूट ने 51 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा रासी वैन डेर डुसैन (50) ने अहम योगदान दिया. अपना पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. लियाम प्लकंट और बेन स्टोक्स को दो-दो सफलताएं मिलीं. आदिल राशिद और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला. देखिए विश्वकप के पहले मैच में बने कुछ खास रिकॉर्ड.
- स्टार दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ICC विश्वकप के शुरुआती मैच के दौरान पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने.
- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 2019 विश्वकप में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. राय ने 53 गेंद में 54 रन बनाए.
- इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन सीमित ओवरों के क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले 17 वें सबसे तेज क्रिकेटर बन गए. मॉर्गन ने 7000 रनों के मील के पत्थर को छूने के लिए 208 पारियां लीं
- जोफ्रा आर्चर ने क्रिकेट विश्वकप 2019 में मेजबान इंग्लैंड के लिए पहला विकेट लिया.