दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: पाकिस्तान मजबूत स्कोर की ओर, इंग्लैंड ने छोड़े दो कैच

विश्वकप 2019 का छठा मैच मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही. पाकिस्तान ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं.

EngvsPAK

By

Published : Jun 3, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 5:32 PM IST

नॉटिंघम :मोहम्मद हफीज (38) रन और सरफराज अहमद 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बाबर आजम 63 रन बनाकर आउट हुए हैं. इमाम और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने 82 रन की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. फखर 36 रन और इमाम उल हक 44 रन को मोईन अली ने आउट किया. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 2 विकेट झटके हैं.

पाकिस्तान की टीम इस समय वनडे में अपने खराब दौर से गुजर रही है. टीम को पिछले लगातार 11 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जो कि उसकी 46 साल की वनडे इतिहास में अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन है.

विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-4 से और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-5 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 की विश्व विजेता पाकिस्तानी टीम के मात्र चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए थे.

Match preview

गेंदबाजी में भी मोहम्मद आमिर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज सफल नहीं रहा था। आमिर ने उस मैच में सभी तीनों विकेट अपने नाम किए थे। टीम को एक बार फिर आमिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन आमिर की सफलता इस पर बात पर निर्भर करती है कि अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा।.

दूसरी तरफ, टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को चारों खाने चित कर दिया था.

द ओवल मैदान पर खेले गए उस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी मात देकर विश्व कप की शानदार शुरूआत की.

टीम को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन, जो रूट और जैसन रॉय से दामदार पारी की होगी, जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक बनाए थे,

गेंदबाजी में टीम को एक बार फिर आर्चर, स्टोक्स और प्लेंकट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था.

टीमें (संभावित):

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Last Updated : Jun 3, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details