दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

England vs Pakistan: जैक क्रॉउले और जॉस बटलर के सामने पाकिस्तान का निकला दम - Southampton test

साउथैम्पटन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के सामने 332 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

England vs Pakistan
England vs Pakistan

By

Published : Aug 22, 2020, 6:49 AM IST

साउथैम्पटन: जैक क्रॉउले (नाबाद 171) और जोस बटलर (87) के आगे पाकिस्तान की टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह से पस्त नजर आई.

इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 332 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है.

जैक ने अपने करियर का पहला शतक जमाया. वो अब भी 171 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने बटलर (नाबाद 87) के साथ पांचवें विकेट के लिए 205 रन की मजबूत साझेदारी की है.

इंग्लैंड vs पाकिस्तान

332 रन का स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टेस्ट में इंग्लैंड का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने 3 मौकों पर इससे अधिक का स्कोर किया है.

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. जहां शाहीन शाह अफरीदी ने 12 के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्स (6) को आउट कर दिया. बर्न्स के अलावा पहले सत्र में मेजबान इंग्लैंड ने डॉम सिबले का विकेट खोया. उन्होंने 73 के कुल स्कोर पर आउट होने से पहले जैक के साथ 61 रनों की साझेदारी निभाई. सिबले का विकेट यासिर शाह ने लिया था. सिबले ने 47 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रनों का योगदान दिया, जबकि ओली पोप (3) यासिर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

जैक ने 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ लंच की घोषणा कर दी गई. इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो जैक की बल्लेबाजी देखने लायक थी. उन्होंने 171 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया, जबकि 150 रनों तक पहुंचने के लिए उन्होंने 233 गेदों का सामना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details