दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs PAK: 273 पर सिमटी पाकिस्तानी टीम, इंग्लैंड ने दिया फॉलोआन - साउथैम्पटन टेस्ट

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रन ही बना सकी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई, जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया.

England vs Pakistan
England vs Pakistan

By

Published : Aug 24, 2020, 6:50 AM IST

साउथैम्पटन: कप्तान अजहर अली के शानदार नाबाद शतक के बावजूद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रन ही बना सकी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई, जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया. खराब रोशनी के कारण हालांकि पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई.

अजहर अली

पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने 272 गेंद में 21 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद रिजवान (53) के साथ छठे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया.

मेजबान इंग्लैंड पहले बल्लेबाजों और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. मेजबान टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाने के बाद घोषित की थी.

स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए. एंडरसन ने इसके साथ अपने टेस्ट विकेटों की संख्या को 598 तक पहुंचाया.

इसके अलावा टुअर्ट ब्रॉड ने दो, क्रिस वोक्स और डॉमिनिक बेस ने एक-एक विकेट चटकाए.

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जेम्स एंडरसन

इससे पहले पाकिस्तान की टीम सुबह तीन विकेट पर 24 रन से आगे खेलने उतरी थी. वर्षा से प्रभावित सुबह के सत्र अजहर अली ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया जबकि असद शफीक नए बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए.

शफीक भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके. मैच के दूसरे दिन सभी तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले एंडरसन ने तीसरे दिन भी विकेट चटकाना शुरू कर दिया. उन्होंने शफीक को अपना चौथा शिकार बनाया. शफीक ने आठ गेंदों पर पांच रन बनाए. उनके अलावा शान मसूद ने चार, आबिद अली ने एक और बाबर आजम ने 11 रन बनाए.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वहीं, अजहर अपनी इस पारी के दौरान 43 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बने. अजहर ने बेस की गेंद पर चौके के साथ 205 गेंद में 17वां टेस्ट शतक पूरा किया. इससे पहले रिजवान ने भी क्रिस वोक्स पर छक्के के साथ लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details