हैदराबाद : तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टॉम बेंटन 46 और मोइन अली के 61 रनों की दमदार पारियों के बावजूद इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी. इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था.
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (T20I सीरीज) इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने 86 और कप्तान हैदर अली ने 54 रन बना टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर दिया. कप्तान बाबर आजम 21 रन बनाकर आउट हुए.
मजबूत लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जॉनी बयेरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. डेविड मलान 7 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान इयोन मोर्गन 10 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. टॉम बेंटन 31 गेंद में 46 रन बनाकर हैरिस राउफ की गेंद पर आउट हुए. हालांकि सैम बिलिंग्स और मोइन अली ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए लेकिन बिलिंग्स 26 रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीतने के लिए 17 रन चाहिए थी लेकिन हैरिस राउफ की कसी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा.