हैदराबाद : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से एजेस बाउल पर शुरू होगा जहां मेहमान टीम सीरीज बराबर करने और मेजबान टीम सीरीज हथियाने उतरेगी. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी के लिए फवाद आलम का लंबा इंतजार खत्म हुआ. पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है. मेहमान टीम ने शादाब खान की जगह फवाद आलम को टीम में शामिल किया है. फवाद की 11 साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है. वहीं, इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किया है. मेजबान टीम ने बेन स्टोक्स की जगह जैक क्रॉवले को और जोफ्रा आर्चर की जगह सैम कुरेन को मौका दिया है.