एम्सटरडम :कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितता के जारी रहने से इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे सीरीज को शुक्रवार को मई 2022 तक स्थगित कर दिया गया.
तीन मैचों की वनडे सीरीज को अगले साल यहां मई में खेला जाना था जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा थी.
रॉयल डच क्रिकेट संघ (केएनसीबी) ने कहा कि बिना दर्शकों के मैच खेलने की संभावना के कारण सीरीज को एक साल के लिये स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा.
केएनसीबी ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी को लेकर चल रही अनिश्चितता के बरकरार रहने और तीन मैचों के आयोजन के दूरगामी परिणामों को देखते हुए केएनसीबी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा हुई थी."
यह भी पढ़ें- ऑलराउंडर विकल्पों की कमी को लेकर बोले विराट, कहा- हार्दिक गेंदबाजी के लिए फिट नहीं
उन्होंने कहा, "इन मैचों को बिना दर्शकों के खेलना केएनसीबी के लिये व्यवहार्य विकल्प नहीं था और ईसीबी ने इस स्थिति को समझ लिया."