दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से टूटेगा 40 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड - England vs Australia ODI series

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जब वनडे सीरीज के लिए मैनचेस्टर के मैदान पर उतरेंगे तो 40 साल पुराना एक रिकॉर्ड टूट जाएगा.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

By

Published : Sep 10, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 7:48 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 खेले जाने के बाद अब वे 50 ओवर के फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. ये तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेली जाएगी. इस सीरीज में इंग्लैंड फेवरेट्स हैं क्योंकि घरेलू टीम होने के कारण उनको फायदा मिलेगा और टी-20 सीरीज 2-1 से जीत कर आने के कारण वे आत्मविश्वास से भी भरे हैं.

देखिए वीडियो

हालांकि, जब दोनों टीमें मैदान पर वनडे सीरीज के लिए उतरेंगी तब एक अनोखा रिकॉर्ड टूट जाएगा. ये 40 साल बाद पहली बार होगा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार तीन वनडे मैच एक ही वेन्यू पर खेला जाएगा. 40 साल पहले 1979-1980 में सभी मैच मेलबर्न में खेले गए थे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें- IPL के बाद स्वीडन के मुख्य क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे जोंटी रोड्स

दरअसल, इसमें एक और अनोखा स्टैट है जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से जुड़ा है. 2019 विश्व कप से ही ऑस्ट्रेलिया टीम खराब फॉर्मे से जुझ रही है. वे उस टूर्नामेंट में साल में से केवल दो मैच जीत सके थे. गुरुवार को कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि इंग्लैंड की टीम बल्ले और गेंद, दोनों से ही मजबूत है.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर जगह मिल गई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है और तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details