हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का बेहद ही रोमांचक आगाज देखने को मिला. दोंनो टीमों के बीच पहला टी20 मैच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला गया था जिसे मेजबान इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ दो रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था और मेजबान ने 162-7 का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के सामने 163 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 160-6 का स्कोर ही बना सकी और मैच दो रन से हार गई. इंग्लैंड ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि तीन मैचौं की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त भी बना ली.
दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला छह सितंबर को साउथैम्पटन के मैदान पर ही खेला जाएगा. मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये मैच करो यो मरो से बिल्कुल भी कम नहीं होने वाला है. टीम को अगर सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतना ही पड़ेगा. पहले मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार का एक बड़ा कारण मध्यक्रम का लचर प्रदर्शन रहा. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी एकदम फ्लॉप साबित हुए. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी बड़े शॉट्स लगाने के लिए संघर्ष करते नजर आए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक फिनिशर की कमी को साफतौर पर देखा गया. दूसरे मैच से पहले टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने स्वंय अपने बयान में कहा की "टीम में महेंद्र सिंह धोनी की तरह किसी खिलाड़ी को तैयार करने की जरूरत हैं.' टीम के गेंदबाजों की बात करें तो एडम जम्पा ने मैच में 11.80 इकॉनमी के साथ रन खर्च किए. ऐसे में टीम एक बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टी20 मैच में एडम जम्पा की जगह अपने सबसे अनुभवी स्पिनर नाथन लायन को टीम में जगह दे सकती है.