केपटाउन : तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. आर्चर ने बुधवार को ज्यादा अभ्यास नहीं किया था. वो दाहिनी कोहनी में तकलीफ के कारण सिर्फ छह गेंद डाल कर ही लौट गए थे.
एक वेबसाइट ने रूट के हवाले से लिखा है, "अभी साफ तौर पर नहीं कह सकते कि जोफ्रा को बदला जाएगा या नहीं, हम कैसे टीम का संतुलन बनाएंगे। उनको दर्द की शिकायत है." तेज गेंदबाज मार्क वुड भी अभी मैच फिट नहीं हैं जबकि स्पिनर जैक लीच बीमारी के कारण मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं.