लंदन:ECB ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड की पुरुष टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के अलावा अगली गर्मियों में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगी.
वहीं दूसरी ओर इंग्लैड की महिला टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी 20 सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़े: 16 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की पुरूष टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी वहीं उतने ही एक दिवसीय मैच और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी. इसके अलावा उनके FTP में भारत से 5 टेस्ट मैच खेलना भी शामिल है. ECB ने कहा है कि इस दौरान वो और भी टूर को लेकर चर्चा में हैं जिसमें टेस्ट क्रिकेट और वर्ल्ड टेस्ट सीरीज को लेकर ICC के फैसले पर भी चर्चा जारी है.
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स, एमरल्ड हेडिंग्ले, किआ ओवल और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने हैं, जबकि डरहम, ब्रिस्टल, एजबेस्टन और कार्डिफ सभी सीमित ओवरों के मैचों की मेजबानी करेंगे. महिलाओं की सीरीज के लिए तारीखें और स्थान निश्चित समय में घोषित किए जाएंगे.
इंग्लैंड की दृष्टिबाधित टीम भी अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने की योजना बना रही है, जो कोविड -19 प्रतिबंध के अधीन है. इंग्लैंड ने चार साल पहले एडिलेड में अपनी शानदार सफलता के बाद एशेज को होल्ड किया और अगली गर्मियों की सीरीज के लिए तारीखों को भी अंतिम रूप दिया जाना था.
इंग्लैंड की टीम आखिरी बार 2018 की गर्मियों में भारत से घर पर भिड़ी थी जहां उन्होंने सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी.
ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टॉम हैरिसन ने कहा, "हमारे पास इस वर्ष कुछ यादगार प्रदर्शन थे और हम जानते हैं कि घर पर रहते हुए लोगों ने इसका कितना आनंद लिया होगा."
उन्होंने आगे कहा, "अगले साल हमें एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम मिला है, जिसमें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के रोमांच के साथ-साथ हमारे पुरुषों और महिलाओं के लिए व्हाइट बॉल सीरीज और हमारी दृष्टिबाधित टीम के लिए एशेज सीरीज का रोमांच शामिल है."
ये भी पढ़े: भारतीय टीम ने PINK-BALL के साथ शुरू किया अभ्यास, जानिए AUS vs IND में कौन किस पर भारी
टॉम हैरिसन ने कहा, "ये इंग्लैंड के प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक समय होगा, जबकि कोविड के चलते अनिश्चितता बरकरार रहेगी. हम वास्तव में अगले साल मैदान में वापस प्रशंसकों का स्वागत करने में सक्षम होने की उम्मीद करते हैं ताकि देश भर में उस अनोखे माहौल को जायजा लिया जा सके."