दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी इंग्लैंड, खेलेगी दो टेस्ट मैच

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 14 जनवरी से 18 जनवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से 26 जनवरी तक खेला जाएगा.

Sri Lanka
Sri Lanka

By

Published : Dec 10, 2020, 6:21 AM IST

कोलंबो :इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले वर्ष जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसीबी) ने इसकी पुष्टि की है. ये दौरा पहले इस वर्ष मार्च में होने वाला था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस सीरीज की घोषणा श्रीलंका के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि महामारी के बाद श्रीलंका में इसी के साथ क्रिकेट की शुरुआत होगी.

इससे पहले श्रीलंका अपनी मेजबानी में बंगलादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज आयोजित करने पर विचार कर रहा था लेकिन बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड का पालन करने से मना कर दिया और एसएलसीबी से सीरीज को आगे टालने के लिए कह दिया. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 जनवरी से 18 जनवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से 26 जनवरी तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट रिफॉर्म पर अगली सुनवाई जनवरी में, पद पर बने रहेंगे गांगुली, शाह

दोनों टेस्ट मैच कोलंबो के अंतरराष्ट्रीय गॉल स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे. ये दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम श्रीलंका तीन जनवरी को चार्टर्ड विमान से पहुंच जाएगी जिसके बाद टीम पांच जनवरी से नौ जनवरी तक हंबनतोता में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details