दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs ENG: डॉम बेस के पांच विकेट से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा - डॉम बेस

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने डॉम बेस ने 5 विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका अब भी पहली पारी के आधार पर 291 रन से पीछे है

SOUTH AFRICA
SOUTH AFRICA

By

Published : Jan 18, 2020, 11:18 PM IST

पोर्ट एलिजाबेथ: ऑफ स्पिनर डॉम बेस के पहली बार पांच विकेट झटकने से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बैकफुट पर धकेल दिया.

इंग्लैंड की 9 विकट पर 499 रन की पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल रोके जाने तक 6 विकेट पर 208 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका अब भी पहली पारी के आधार पर 291 रन से पीछे है जबकि उसके चार विकेट बचे हैं.

स्टंप्स के समय विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक 63 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उनके साथ क्रीज पर वर्नोन फिलैंडर (27) मौजूद थे. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी हो गई है.

क्विंटन डी कॉक
ये श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है जो अभी 1-1 की बराबरी पर है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तब अपनी पारी में 82 ओवर खेले हैं और बेस ने 31 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 51 रन देकर शुरूआती पांच विकेट झटके.

ये भी पढ़े- Watch: 'चहल टीवी' पर 'गब्बर' ने बनाया युजी का मजाक, राहुल ने लगाए जोर-जोर से ठहाके!

वे डेरेक अंडरवुड के बाद शुरुआती पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिन गेंदबाज है. अंडरवुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1974-75 में एडीलेड में शुरुआती सात विकेट लिए थे.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 60 रन से की और बेस दिन के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को कैच आउट कराया. उन्होंने रासी वेन डर डुसे (24) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया. इस समय टीम का स्कोर 109 रन था. एनरिच नोर्जे (18) और कुक ने स्कोर को 154 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने नोर्जे को चलता किया. कुक को इसके बाद फिलैडर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने खेल खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. कुक ने 134 गेंद की पारी में अब तक नौ चौके लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details