लाहौर:पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा कि एलिस्टर कुक के संन्यास के बाद से इंग्लैंड का शीर्ष क्रम कमजोर हुआ है और उनकी टीम आगामी टेस्ट श्रृंखला में इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी.
अजहर ने कहा कि टीम के गेंदबाज इंग्लैंड के ‘कमजोर शीर्ष क्रम’ के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे.
बता दें कि पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट 30 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
अजहर अली ने यहां से चार्टर्ड विमान से इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा कि अगर उनकी बल्लेबाजी इकाई को देखे तो कुक के संन्यास के बाद से इंग्लैंड की टीम कुछ कमजोर हुई है. उन्होंने हाल ही में बहुत सारे संयोजनों को आजमाया और शायद थोड़ा व्यवस्थित लग रहे हैं, लेकिन वो वास्तव में इसे लेकर उतना आश्वस्त नहीं हैं. ऐसे में यहां हमारे पास मौका होगा.
सितंबर 2018 में कुक के संन्यास के बाद से इंग्लैंड ने 18 टेस्ट में शीर्ष क्रम में छह अलग-अलग संयोजनों का उपयोग किया है. इसमें से सिर्फ रॉरी बर्न्स ही अपनी जगह पक्की कर सके है.
पाकिस्तान के कप्तान हालांकि जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की अगुआई वाली गेंदबाजी आक्रमण की मजबूती से वाकिफ हैं जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में और दमदार होगी. अजहर ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी आक्रमण शानदार है और इसमें कोई संदेह नहीं है.