दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड टीम ने पास किया कोविड-19 टेस्ट, टेस्ट मैचों के लिए कल होगी श्रीलंका रवाना - इंग्लैंड क्रिकेट टीम news

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका पहुंचने के बाद इंग्लैंड का पूरा दल 10 दिनों के लिए हंबनटोटा में जैव रूप से सुरक्षित माहौल में रहेगा.

England squad
England squad

By

Published : Jan 1, 2021, 7:23 PM IST

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी सदस्य कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को श्रीलंका रवाना होंगे.

श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम 14 जनवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों का जांच के लिए 30 दिसंबर को नमूना लिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका पहुंचने के बाद पूरा दल 10 दिनों के लिए हंबनटोटा में जैव रूप से सुरक्षित माहौल में रहेगा.

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड को गॉले में पहला टेस्ट 14 से 18 जनवरी जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेलना है.

इस श्रृंखला को पिछले साल मार्च में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था. ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के बाद भारत का दौरा करेगी. ये सीरीज 5 फरवरी से शुरु होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details