लंदन: इंग्लैंड ने गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 45 और जोए रूट ने नाबाद 49 रनों का पारियां खेलीं. जॉनी बेयरस्टो ने 34 रनों का योगदान दिया.