दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019 : 27 साल बाद फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी मात - आईसीसी

जेसन रॉय की शानदार 85 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से हराकर 27 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है.

इंग्लैंड

By

Published : Jul 11, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 11:37 PM IST

लंदन: इंग्लैंड ने गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 45 और जोए रूट ने नाबाद 49 रनों का पारियां खेलीं. जॉनी बेयरस्टो ने 34 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाने में सफल रही.

क्रिस वोक्स

स्मिथ ने 119 गेंदों पर 85 रन और एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों पर 46 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए.

Last Updated : Jul 13, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details