दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG : इंग्लैड को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर - जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है.

Jofra Archer
Jofra Archer

By

Published : Feb 11, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:03 PM IST

चेन्नई: भारत के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में इंजेक्शन लगाया गया है जिसके चलते वे शनिवार से चेन्नई में होने वाले भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में आर्चर ने तीन विकेट चटकाए थे. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की 227 रन की जीत के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज को दाहिनी कोहनी में परेशानी का सामना करना पड़ा था.

ईसीबी ने कहा, "मुद्दा किसी भी पिछली चोट से संबंधित नहीं है और यह आशा है कि इलाज से स्थिति को जल्दी से निपटाने में मदद मिलेगी. हम उम्मीद करते है कि आर्चर तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे."

बता दें कि पिछले हफ्ते, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले को दाहिनी कलाई पर चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया था.

Last Updated : Feb 11, 2021, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details