दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे भविष्य के बारे में सोचने से पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा: आर्चर - भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि भारत में टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलने के अपने दोहरे लक्ष्य पर नजरें गड़ाने से पहले उन्हें अपनी कोहनी की समस्या दूर करनी होगी.

England pacer Jofra Archer
England pacer Jofra Archer

By

Published : Mar 13, 2021, 2:42 PM IST

अहमदाबाद: टीम इंडिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं रहे जोफ्रा आर्चर ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित कर दिया है. आर्चर ने इस मैच में 23 रन देते हुए दो विकेट चटाकए.

उन्होंने पहला टी20 मैच जीतने के बाद कहा, ''मुझे भविष्य के बारे में सोचने से पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा.'' उन्होंने कहा, ''इस सीरीज के बाद मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि विश्व कप और एशेज खेल सकूं.''

आदिल राशिद

पहले टी20 में मिली जीत के बारें में उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि इस जीत में योगदान दे सका. मैं एक विकेट लूं या तीन, मेरी शैली में कोई बदलाव नहीं होता. कई बार विकेट मिलना किस्मत पर भी निर्भर करता है.''

पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ा दांव खेलते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद से पहले गेंदबाजी की शुरुआत कराई और ये फैसला उनके लिए सही भी रहा. राशिद ने सभी कौ चौंकाते हुए कप्तान विराट कोहली को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने हमसे बेहतर बल्लेबाजी की... हार के बाद ऐसा बोले विराट कोहली

आर्चर ने कहा, ''रणनीति कारगर साबित होते देखना कितना अच्छा लगता है. राशिद विश्व स्तरीय गेंदबाज है और कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. कोहली जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जल्दी आउट करना बोनस की तरह था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details