दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 383 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी में 2 विकेट गिरे - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं.

ENGvsAUS

By

Published : Sep 7, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:22 PM IST

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को पहली पारी में 301 रनों पर सिमटा दिया था. इस लिहाज से वह अपनी दूसरी पारी में 196 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 383 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट


स्टीव स्मिथ ने 82 रन बनाए

दूसरी पारी में एक बार फिर स्टीवन स्मिथ का बल्ला चला. उन्होंने 92 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 34 और कप्तान टिम पेन ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए.

इससे पहले दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 200 रनों के साथ करने वाली इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 301 रनों पर सिमट गई.


जोस बटलर ने 41 रनों की पारी खेली


इंग्लैंड हालांकि किसी तरह फॉलोऑन बचाने में सफल रही है. इस पारी में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 186 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. कप्तान जोए रूट ने 168 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए.

आईसीसी का ट्वीट

BCCI ने राजस्थान क्रिकेट बोर्ड से 5 साल बाद हटाया प्रतिबंध

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सके. जोस बटलर ने 41 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को फॉलोऑन से जरूर बचाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम किए। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को तीन-तीन सफलताएं मिलीं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details