दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019 : पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा, रूट ने लगाया अर्धशतक - सरफराज अहमद

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे मुकाबले में बैकफुट पर धकेल दिया है. इंग्लैंड की टीम 22 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 120 रन बना चुकी है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड के सामने 349 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

ENGvsPAK

By

Published : Jun 3, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 9:09 PM IST

नॉटिंघम :इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 रन और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान इयोन मोर्गन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टोक्स 13 रन बनाकर कैच आउट हुए. अभी क्रीज पर जोस बटलर और जो रूट 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज को 1-1 विकेट मिला है.

इससे पहले इमाम उल हक और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने 82 रन की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ी ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. फखर 36 रन और इमाम उल हक 44 रन को मोईन अली ने आउट किया. मोहम्मद हफीज ने 62 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन बनाए.

क्रिकेट वर्ल्डकप का ट्वीट
बाबर आजम 66 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सरफराज अहमद 44 गेंद में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आसिफ अली ने 11 रन का योगदान दिया. शोएब मलिक 8 रन बनाकर आउट हुए.

हसन अली और शादाब खान 10-10 के निजी योग पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिया. दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि इंगलैंड ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया था.

Last Updated : Jun 3, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details