लंदन : इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा. रॉय 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रॉय के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए. इंग्लैंड की टीम को 17वें ओवर में दूसरा झटका लगा. रन बनाने के लिए जूझ रहे जो रूट 30 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कुछ देर बाद जानी बेयरस्टो ने भी अपना विकेट गंवा दिया. बेयरस्टो ने 55 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. कप्तान मोर्गन 9 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन, ग्रैंडहोम,जिम्मी नीशम और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट झटके हैं.
चौथी बार फाइनल खेल रही इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनने के लिए अब 242 रनों की दरकार है. विकेट की स्थिति देखकर ये लक्ष्य आसान नहीं हैं क्योंकि पिच वक्त के साथ धीमी हो रही है और गेंद भी रुककर आ रही है.
रिव्यू ने बचाया
अभी तक सिर्फ टॉस ही न्यूजीलैंड के पक्ष में गया जिसे जीत उसने बल्लेबाजी का फैसला लिया. अर्धशतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस शुरू में ही पवेलियन लौट लिए थे लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया. क्रिस वोक्स ने हालांकि मार्टिन गप्टिल की 19 रनों की पारी का अंत कर न्यूजीलैंड को 29 के कुल स्कोर पर पहला झटका दिया.