दिल्ली

delhi

WC 2019: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 232 रनों पर रोका, मैथ्यूज ने लगाया अर्धशतक

By

Published : Jun 21, 2019, 6:55 PM IST

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 233 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 83 रन की पारी खेली.

mathews

लीड्स: एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 83) के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने हेडिंग्ले मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 232 रन बनाए. मैथ्यूज के अलावा अविका फर्नाडो ने 49 तथा कुशल मेंडिस ने 46 रन जोड़े.

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि आदिल राशिद को दो विकेट मिले.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम विकेट लेकर जश्न मनाती हुई

दोनों टीमों का यह छठा मुकाबला है लेकिन दोनों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है. इंग्लैंड ने जहां अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका को एक मैच में जीत और दो में हार मिली है, जबकि उसके दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए.

इंग्लैंड की टीम आठ अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details