दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नई में मिली जीत के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस में बरकरार इंग्लैंड - England Cricket Team

इंग्लैंड ने छह सीरीज में अबतक 11 जीत हासिल की है और इस टीम का जीत प्रतिशत 70.2 % है. वहीं भारत की छह सीरीज में ये चौथी हार है.

England
England England

By

Published : Feb 9, 2021, 4:21 PM IST

चेन्नई: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड नौ टीमों के बीच होने वाली प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पहुंच गया है. जबकि भारतीय टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

इंग्लैंड ने छह सीरीज में अबतक 11 जीत हासिल की है और इस टीम का जीत प्रतिशत 70.2 % है. वहीं भारत की छह सीरीज में ये चौथी हार है.

न्यूजीलैंड अपने 70.0 % मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के साथ दूसरी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड की टीम

भारत ये मैच गंवाकर पहले ही चौथे स्थान पर खिसक चुका है और चार मैचों की सीरीज में वे एक और हार बर्दाशत नहीं कर सकता. फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को इस टेस्ट सीरीज को 2-1 या 3-1 से जीतना जरूरी होगा. इसका मतलब है कि टीम इंडिया को अब अगले तीन मैचों में बिना कोई मैच गंवाए कम से कम दो या तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे.

अंक तालिका में अब शीर्ष पर काबिज हो चुकी इंग्लैंड टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे भारत के खिलाफ 3-0, 3-1 या 4-0 टेस्ट सीरीज जितनी होगी.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा, अगर इंग्लैंड की टीम भारत को 1-0, 2-0 या 2-1 से सीरीज में हरा दे या फिर सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details