दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंदन टेस्ट : संकट में घिरी इंग्लैंड को बेयरस्टो, वोक्स ने संभाला - ऑस्ट्रेलिया

लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में चायकाल की घोषणा तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने अब तक तीन विकेट लिए है.

Ashes

By

Published : Aug 15, 2019, 9:30 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:22 AM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान इंग्लैंड को संकट में डाल दिया है. दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम अपने छह विकेट 201 रनों पर खो चुकी है. चायकाल की घोषणा तक जॉनी बेयरस्टो 36 और क्रिस वोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अभी तक 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों पर काफी हद तक टीम का दारोमदार टिका हुआ है.

पहले सत्र में 76 रनों पर दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में अपने 4 बल्लेबाज खोए. इनमें पहला नंबर जोए डेनले का था जो 92 के कुल स्कोर पर टीम के तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए. डेनले ने 67 गेंदों पर 30 रन बनाए.

जॉनी बेयरस्टो

अर्धशतक लगाने वाले सालमी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स 127 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन बना पैट कमिंस का शिकार हो गए. जोस बटलर (12) को पीटर सिडल और बेन स्टोक्स (13) को नाथन लॉयन ने आउट कर इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 138 रन कर दिया था.

यहां से बेयरस्टो और वोक्स ने टीम को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. बेयरस्टो ने 55 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए हैं. वोक्स ने 49 गेंदें खेली हैं और 3 को सीमा रेखा के पार भेजा है.

इससे पहले, पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया था और टॉस तक नहीं हो सका. दूसरे दिन टॉस हुआ जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता और गेंदबाजी चुनी.

पहले सत्र में दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही जोश हेजलवुड ने जेसन रॉय को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. हेजलवुड ने ही इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट (14) को 26 के कुल स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड अभी तक तीन विकेट लिए है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details