दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

होल्डिंग को नहीं पता कि क्या चल रहा है : आर्चर

माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों की सीरीज में ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में एक घुटने पर बैठकर प्रदर्शन न करने पर आड़े हाथों लिया था और अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि होल्डिंग को नहीं पता कि क्या चल रहा है.

pacer Jofra Archer
pacer Jofra Archer

By

Published : Sep 14, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 9:56 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान इस आंदोलन के समर्थन में दोनों टीमों ने एक घुटने पर बैठकर अपना समर्थन जताया था लेकिन इंग्लैंड की पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में ऐसा कुछ नहीं देखा गया था जिस पर होल्डिंग भड़क गए थे. आर्चर ने अब कहा है कि इंग्लैंड टीम में जो भी हैं वो इस आंदोलन के बारे में बिल्कुल भी नहीं भूले हैं.

माइकल होल्डिंग

एक वेबसाइट ने आर्चर के हवाले से लिखा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि माइकल होल्डिंग को नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सीईओ टॉम हैरीसन से बात की होगी."

उन्होंने कहा, "मैंने खुद टॉम से बात की है और हम पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं. हम कछ भी भूले हैं. यहां कोई भी ब्लैक लाइव्स मैटर के बारे में नहीं भूला है." बारबाडोस में पैदा हुए आर्चर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उनकी तरफ से थोड़ा रूखा व्यवहार हो गया. उन्होंने आलोचना करने से पहले थोड़ी रिसर्च नहीं की."

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

अमेरिका में अश्वेत शख्स की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन ने जोर पकड़ा था और पूरे विश्व में इसे समर्थन मिला था. आर्चर को खुद कई बार नस्लीय टिप्पिणों से गुजरना पड़ा है और वह मुखर रूप से इसके खिलाफ बोले भी हैं.

Last Updated : Sep 14, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details