दिल्ली

delhi

भारत के खिलाफ चौथे T20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर लगा जुर्माना

By

Published : Mar 19, 2021, 7:05 PM IST

इयोन मोर्गन की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिए गए समय से एक ओवर धीमी रही जिससे आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने ये जुर्माना लगाया है.

England
England

अहमदाबाद :इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

इयोन मोर्गन की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिए गए समय से एक ओवर धीमी रही जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने ये जुर्माना लगाया है.

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित है जिसमें दिए गए निर्धारित समय से प्रत्येक धीमे ओवर के लिए टीम के खिलाड़ियों की फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

भारत ने गुरूवार की रात को ये मैच आठ रन से जीता था जिससे पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर हो गई. मोर्गन ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

यह भी पढ़ें- उत्पीड़न के आरोप के बारे में जानिए क्या बोले बाबर आजम

मैदानी अंपायर के एन अनंतपदमनाभन, नितिन मेनन और तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने जुर्माना तय किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details