दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs AUS: इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना - इंग्लैंड क्रिकेट टीम

आईसीसी के बयान के अनुसार इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया.

England cricket team
England cricket team

By

Published : Sep 6, 2020, 7:11 PM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाएगा.

मोर्गन ने इसे स्वीकार कर लिया है और इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

बता दें कि यहां के द रोज बाउल पर खेला गया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 बेहद रोमांचक रहा था. इस मैच में इंग्लैंड ने मेहमान टीम को महज दो रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त है.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

टी20 में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड की ओर से शानदार 66 रनों की पारी खेलने वाले डेविड मलान 'मैन ऑफ द मैच' बने. इंग्लैंड ने दूसरी बार घर में टी-20 सीरीज में सबसे कम स्कोर का बचाव किया.

इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2009 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 153 रनों का बचाव किया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल और केन रिचर्ड्सन ने दो-दो विकेट चटकाए. पैट कमिंस को एक विकेट मिला. वहीं, इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए थे. मार्क वुड को एक विकेट मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details