लंदन : तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि प्रैक्टिस के बाद एक पेसर को होने वाले चिर-परिचित दर्द का अहसास होने से वो खुश हैं. वॉरविकशर के वोक्स ने गुरुवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर एक घंटे तक अकेले अभ्यास किया.
सात मैदानों पर अभ्यास करेंगे
31 वर्षीय वोक्स ने शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ''ये वही है जो हम जानते हैं, हम यही करते हैं. निश्चित तौर पर ये काम है, इसलिए अभ्यास करके अच्छा लगा.'' इंग्लैंड क्रिकेट ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वोक्स का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया.
इंग्लैंड ने व्यक्तिगत अभ्यास सत्र के लिए 18 गेंदबाजों का चयन किया है जो सात मैदानों पर अभ्यास करेंगे. उनके साथ केवल एक फिजियो होगा. बल्लेबाज और विकेटकीपर एक जून से अभ्यास पर लौटेंगे. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गुरुवार को ट्रेनिंग पर वापस लौटे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया.
इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के सभी लोगों का शुक्रिया
ब्रॉड ने जहां नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर तो वहीं वोक्स बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दौड़ लगाई इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक ब्रॉड उन 18 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स ने सात विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिए चुना है. एक स्पोर्ट्स चैनल के अनुसार बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर वोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''इसे (ट्रेनिंग) को संभव करने के लिए काफी कुछ किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने ये संभव कराया. गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ. मजा आया.'' इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से सारी क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक मैच बंद हैं जबकि अन्य देशों में क्रिकेट सत्र पहले ही खत्म हो चुका है. इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित करने की योजना बना रहा है जो पहले जून में होनी थी.