WIvENG: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में बनाए 418 रन, बटलर ने 77 गेंद में ही जड़ा 150 रन - इंग्लैंड
जोस बटलर और कप्तान इयोन मॉर्गन के बीच हुए 204 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट खोकर 418 रन बनाए. इस पारी में रिकॉर्डतोड़ 24 छक्के लगे हैं. जोकि किसी भी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
![WIvENG: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में बनाए 418 रन, बटलर ने 77 गेंद में ही जड़ा 150 रन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2568259-322-de14d914-b6e1-458f-abff-e2d7357274b6.jpg)
WIvENG
ग्रेनाडा: पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी जानी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. हेल्स ने 82 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो ने 56 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर जोस बटलर और कप्तान इयोन मॉर्गन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जोस बटलर ने 77 गेंद में 150 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के लगाए.