दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIvENG: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में बनाए 418 रन, बटलर ने 77 गेंद में ही जड़ा 150 रन - इंग्लैंड

जोस बटलर और कप्तान इयोन मॉर्गन के बीच हुए 204 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट खोकर 418 रन बनाए. इस पारी में रिकॉर्डतोड़ 24 छक्के लगे हैं. जोकि किसी भी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

WIvENG

By

Published : Feb 28, 2019, 12:02 AM IST

ग्रेनाडा: पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी जानी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. हेल्स ने 82 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो ने 56 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर जोस बटलर और कप्तान इयोन मॉर्गन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जोस बटलर ने 77 गेंद में 150 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के लगाए.

कप्तान मोर्गन ने 88 गेंद में 103 रन बनाए. जिसमे उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. आखिरी 10 ओवरों में इंग्लैंड ने 154 रन बटोरे. बेन स्‍टोक्‍स 11 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइँडीज की तरफ से ब्रेथवेट और थॉमस ने दो-दो विकेट लिए. कप्तान जेसन होल्डर ने 7 ओवर में 88 रन दिए.
वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए 419 रन बनाने होंगे. 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से ये सीरीज बराबरी पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details