दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली नए यूके कोरोनावायरस की चपेट में आए - Moeen Ali uk coronavirus

श्रीलंका की अथॉरिटीज ने जानकारी दी है कि अली कोविड-19 के नए वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं. डिप्टी चीफ एपिडेमोलोजिस्ट हेमांता हेराथ ने बताया है कि ये नए यूए कोरोनावायरस का अली पहले केस हैं.

Moeen Ali
Moeen Ali

By

Published : Jan 14, 2021, 12:22 PM IST

गॉल : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली श्रीलंका पहुंचते ही कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए थे. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अब वे दोनों टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले. 33 वर्षीय मोईन को तुरंत आइसोलेशन में रख दिया गया था. अब ताजा रिपोर्ट्स में पता चला है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट से पीड़ित हैं जो युनाइटेज किंग्डम से आया है. कोविड-19 का ये नया वेरिएंट पुराने कोविड-19 के भी ज्यादा खतरनाक है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका की अथॉरिटीज ने जानकारी दी है कि अली कोविड-19 के नए वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं. डिप्टी चीफ एपिडेमोलोजिस्ट हेमांता हेराथ ने बताया है कि ये नए यूए कोरोनावायरस का अली पहले केस हैं. इस कारण अली पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि ये किसी अन्य खिलाड़ी को न हो जाए.

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र लेकिन उसका मुझ पर कोई असर नहीं: पेन

कई देशों ने यूके से आने और जाने वाले विमानों को बंद कर दिया है ताकि नया यूके कोरोनावायरस किसी देश में न आ जाए. इंग्लैंड की टीम चार्टर्ड फ्लाइट से आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details